उत्तर प्रदेश में बलिया के सदर कोतवाली इलाके के एक मुहल्ले में शनिवार को 11 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस ने यहां कहा कि सुखपुरा इलाके के नरनी गांव का एक बालक सदर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर उदयभान मुहल्ले में एक कमरा किराए पर लेकर रहता था और शहर में एक दुकान पर काम करता था।
अखिलेश का योगी पर हमला, कहा- टीवी पर प्रचार की जगह, यूपी में अपराध पर विचार करे
शुक्रवार को वह कमरे में सो रहा था तभी आनंदनगर मुहल्ले का अतुल गुप्ता वहां पहुंच गया। परिजनों के अनुसार उसने जबर्दस्ती बालक के साथ दुष्कर्म किया। बालक की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है।