Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम आज पहुंचेगी जोशीमठ, असुरक्षित भवन गिराए जाएंगे

Joshimath

Joshimath

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक टीम आज (मंगलवार) भूगर्भीय हलचल प्रभावित उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ (Joshimath) का दौरा करेगी। इससे पहले जल शक्ति मंत्रालय की एक टीम भू-धंसाव प्रभावित इलाके का जायजा ले जुकी है।

उधर, चमोली के जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना के मुताबिक मंगलवार से केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की की टीम की देखरेख में असुरक्षित भवनों को गिराने का काम शुरू किया जाएगा। एसडीआरएफकी मदद से लोगों के सामान को दूसरे जगह पर स्थानांतरित किया जा रहा है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चमोली के सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक जोशीमठ टाउन इलाके में कुल 678 इमारतों में दरारें पड़ गई हैं। सुरक्षा कारणों से अब तक कुल 81 परिवारों को अस्थाई रूप से विस्थापित किया गया है।

सीएम धामी से मिले एनडीएमए अधिकारी, जोशीमठ में भू-धंसाव पर की चर्चा

उधर, देहरादून में सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों ने मुलाकात की। इस दौरान जोशीमठ की स्थिति पर चर्चा की गई।

Exit mobile version