Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेखौफ बदमाशों ने एटीएम मशीन काटकर पार की नकदी, CCTV खंगाल रही है पुलिस

atm robbery

atm robbery

लखनऊ। विभूतिखण्ड इलाके में बेखौफ बदमाश मंगलवार की देर रात पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम मशीन काट कर नगदी पार कर भाग निकले। बुधवार सुबह एटीएम बूथ पर पहुंचे गार्ड ने मामले की सूचना बैंक मैनेजर को दी। बैंक मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना प्रभारी विभूतिखण्ड ने बताया कि सहारा अस्पताल के सामने विजय लक्ष्मी का प्लेक्स में पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम बूथ है। मंगलवार रात्रि का गार्ड अनन्त कुमार तिवारी बूथ खुला छोड़कर घर चला गया था। बुधवार सुबह गार्ड वापस ड्यूटी पर लौटा था। बूथ में लगी मशीन को कटा देख उसके होश उड़ गए। मशीन में लोड की गई रकम भी गायब थी। गार्ड ने मामले की जानकारी पीएनबी के शाखा प्रबंधक मोहन प्रसाद को मामले की सूचना दी।

फरार चल रहे वांछित अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा जेल

मौके पर स्थानीय पुलिस समेत बैंक प्रबंधक पहुंच गए। थाना प्रभारी के मुताबिक अज्ञात बदमाशों ने कटर या फिर छेनी हथौड़ी से एटीएम मशीन को काटा है। जिसके बाद कैसेट में लोड 56 सौ रुपये पार कर भाग निकले हैं। शाखा प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

उखाड़ ले गए कैमरे भी

बदमाश शातिर किस्म के हैं। एटीएम मशीन काट कर चोरी करने के बाद बदमाशों ने शिनाख्त होने के डर से बूथ में लगे कैमरे भी तोड़ दिए हैं। बदमाश कैमरे और डीवीआर भी पार कर भाग गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि इलाके में लगे अन्य कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

डेढ़ साल से फरार चल रहा इनामी अपराधी गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध शराब हुई थी बरामद

फिंगर प्रिंट एक्सपर्टों ने लिए नमूने

एटीएम मशीन काट कर चोरी की सूचना पाकर पुलिस विभाग के आलाधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। मौके पर एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के साथ डॉग स्क्वायड व फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ बुलाये गये। खोजी श्वान घटना स्थल की पड़ताल करने के बाद कुछ दूर जाकर रूक गया। वहीं फिंगर प्रिंट एक्सपर्टों ने घटना स्थल से नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।

Exit mobile version