बिहार में पटना जिले के बाइपास थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि मड़ईबेगमपुर गांव निवासी अंकित कुमार उर्फ कुंदन (18) बुधवार की रात किसी काम के सिलसिले में जा रहा था तभी अपराधियों ने गोली मारकर उसे घायल कर दिया।
घायल को पटना चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी।
तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, तीन की मौत, 70 घायल
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।
मामले की छानबीन की जा रही है।