Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेखौफ चोरों ने धावा बोलकर किसान के घर की लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

loot

loot

लखनऊ। निगोहा क्षेत्र के पुरहिया गांव में बुधवार की देर रात किसान के घर में धावा बोलकर बैखोफ चोर नगदी, करीब ढाई लाख रुपये के जेवरात और घरेलू सामान पार कर भाग निकले। गुरूवार सुबह घर का सामान बिखरा देख परिजनों को चोरी की जानकारी हुई। परिजनों की सूचना पर मौके पर डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्टों ने पड़ताल की।

निगोहा के पुरहिया गांव निवासी किसान आशीष त्रिवेदी ने बताया बुधवार की देर रात खाना खाने के बाद घर के अगले हिस्से में परिवार सहित सो गये। देर रात पड़ोसी के शौचालय से उनकी छत पर चढ़कर चोर जीने के रास्ते उनके घर में उतर आये। चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखा बक्सा व अटैची छत पर उठा ले गये।

बीस लीटर अवैध शराब बरामद, शराब कारोबारी गिरफ्तार

जहां बक्से का ताला तोड़ उसके अंदर रखे 65 चांदी के सिक्के ,250 ग्राम चांदी के लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति सहित सोने के जेवरात उठा ले गए। जेवरात की कीमत करीब् ढाई लाख रूपये बताई है। इसके अलावा बदमाश घर में रखे 22 हजार रूपये नगद, जरूरी कागजात, कपड़े चुरा ले गये।

गुरूवार को परिजन सोकर उठे ओर कमरे का ताला टूटा देखकर अंदर गये तो सारा सामान बिखरा देखा। चोरी की आशंका पर पीडि़त ने निगोहा पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। वही पीडि़त किसान ने फिगंर प्रिंट एक्सपर्ट व डांग स्क्वायर्ड टीम को जांच के लिये बुलाने की मांग की।

विधानसभा के फर्जी प्रवेश पत्र समेत प्रापर्टी डीलर गिरफ्तार, MIS चौराहे पर हुआ था जानलेवा हमला

जिसके बाद मौके पर पहुंचकर दोनों ही टीमों ने जांच पड़ताल की,लेकिन कोई सफलता हाथ नही लग सकी। एसएसआई रामफल मिश्रा ने बताया पीडि़त किसान की तहरीर पर अज्ञात चोरो के विरूद्घ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

Exit mobile version