Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेखौफ चोरों ने दुकानदार के सामने ले गए लाखों का सामान, जांच में जुटी पुलिस

Robbed in petrol pump

Robbed in petrol pump

लखनऊ। गोसाईगंज इलाके में किराना स्टोर का ताला तोड़कर चोरी कर रहे बदमाशों को दुकान मालिक ने दौड़ा लिया। हालांकि बदमाश पिकप डाले में सामान लाद कर भाग निकले। पीडि़त की सूचना पर मौके पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन करने के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

देवसिह खेड़ा गोहारी खुर्द गोसाईगंज निवासी महेन्द्र कुमार की जेल रोड पर मोहारीकला के पास किराना स्टोर की दुकान है। पीडि़त ने बताया कि शनिवार की रात्रि वह रोजाना की तरह दुकान में ताला लगाकर वापस घर लौट आये थे। देर रात उन्हें दुकान में कुछ लोगों के मौजूद होने की सूचना मिली थी।

दारुल उलूम ने कोरोना वैक्सीन को लेकर नहीं जारी किया कोई फतवा : नौमानी

इस पर पीडि़त तत्काल मौके पर पहुंच गया। दुकान के बाहर खड़े डाले में कुछ लोग शॉप में रखा सामान लाद रहे थे। यह देख पीडि़त चीखने लगा। चिल्लाने की आवाज सुनकर आरोपित पिकप डाले समेत भागने लगे। पीडि़त बदमाशों का पीछा करने लगा, लेकिन बदमाश फर्राटा भरते हुए डाले से भाग निकले। लौटकर आने पर पीडि़त ने देखा कि दुकान में रखा काफी समान बदमाश पार कर भाग निकले। पीडि़त ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Exit mobile version