Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी : 24 घंटों में कोरोना से 41 मौत, लखनऊ में 611 नए मरीज ​मिले

यूपी में कोरोना Corona in UP

यूपी में कोरोना

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 बीमारी के कारण 41 और लोगों की मौत हो गई है। साथ ही कोरोना संक्रमण के 2983 नए मामले सामने आए है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी की गयी है।

मृतकों में सबसे ज्यादा आठ लोग कानपुर नगर के थे। इसके अलावा लखनऊ और गोरखपुर में चार-चार, प्रयागराज मुरादाबाद, सहारनपुर और आजमगढ़ में तीन-तीन, रामपुर और इटावा में दो-दो तथा वाराणसी, अयोध्या, शाहजहांपुर, चंदौली, महाराजगंज, मैनपुरी, गोंडा, लखीमपुर खीरी और अंबेडकर नगर में एक एक मरीज की मौत हुई है।

प्रदेश में कोविड-19 से अब तक 1817 लोगों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में संक्रमण के 2983 नए मामले सामने आए हैं। इनमें लखनऊ में सबसे ज्यादा 611 नए मरीजों का पता लगा है।

इसके अलावा कानपुर नगर में 259, प्रयागराज में 130, जौनपुर में 112 और वाराणसी में 109 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 57,271 संक्रमित लोग पूरी तरह ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। राज्य में इस वक्त उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 41,222 हैं।

Exit mobile version