Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी प्रशासन ने मुजफ्फरनगर में लगाई धारा 144

मुजफ्फरनगर। यूपी प्रशासन ने आगामी त्योहारों को देखते हुए मुजफ्फरनगर जिले में धारा 144 लगा दी है। प्रशासन ने त्योहारों के मद्देनजर ये कदम उठाया है। जिसके तहत चार या उससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा। धारा 144 को गुरुवार से लागू किया गया है, जो 21 दिसंबर तक जारी रहेगी।

वहीं, जिला प्रशासन ने सार्वजनिक स्थान पर चार या उससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने, जश्न के दौरान गोली चलाने और कांच की परत चढ़े मांझे के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। जिला मजिस्ट्रेट के मुताबिक, इस कदम का उद्देश्य आगामी त्योहारों के दौरान जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना है।

डिप्टी CM केशव मौर्या ने नवनियुक्त सहायक अभियन्ताओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र

बता दें कि, हाल ही में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने आगामी त्योहारी सीजन और किसानों के विरोध को देखते हुए धारा 144 के तहत नए प्रतिबंधों की घोषणा की थी। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि ये पाबंदियां 8 नवंबर तक लागू रहेंगी।

Exit mobile version