उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक के 1504 और प्रधानाध्यापक के 390 पदों पर भर्ती के लिए 17 अक्टूबर को प्रस्तावित परीक्षा के प्रवेश पत्र आज दोपहर जारी हो गए।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि वेबसाइट updeled.gov.in के अलावा किसी अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे। परीक्षार्थी updeled.gov.in से ही अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल प्रति, प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाणपत्र या अंतिम सेमेस्टर के अंकपत्र की मूल प्रति या उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी/सीटीईटी का मूल प्रमाणपत्र साथ लाना होगा।
SC का आदेश, पुराने पैटर्न पर होगी NEET-PG की परीक्षा
सहायक अध्यापक के लिए आवेदन करने वाले 3.33 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा मंडल मुख्यालयों के 688 केंद्रों पर सुबह 10 से 12.30 बजे जबकि प्रधानाध्यापक पद के अभ्यर्थियों की परीक्षा 49 केंद्रों पर 2 से 3 बजे की पाली में कराई जाएगी।