Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

लखनऊ। योगी सरकार शनिवार को यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र को शनिवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। सबसे पहले पूर्व सदस्य वीरेंद्र सिंह, कुंवर बहादुर सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई।

सदन शुरू होते ही सपा ने प्रदेश की खराब क़ानून व्यवस्था पर शोर शराबा, नारेबाजी शुरू कर दी। सपा सदस्य वेल में आ गए। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के हंगामे के बाद भी सदन को संबोधित किया। सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि यूपी की सारी आबादी की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। हम उसको बखूबी निभा भी रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम लोग हर गांव में बैंकिग को मजबूत बना रहे हैं। बैंक में भीड़ नहीं लगेगी। सदन को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि यूपी में स्वच्छता के लिए सबसे ज्यादा अवार्ड यूपी को मिले हैं, मैं इसके लिए नगर विकास विभाग को बधाई देता हूं।

उन्होंने कहा कि विपक्ष चर्चा का सामना नहीं करना चाहता, षड्यंत्र करना चाहता है। सभी विधायक ने 20 सालों में जो काम नहीं हुआ वह किया गया है। अब और तीव्र गति से विकास यूपी में किया जाएगा। योगी ने कहा कि विपक्ष ने जैसे तख्ती लटकाई हुई है सदन में आज, अपराधी की मेरठ में टांगी गई तख्ती की याद दिलाती है, जनता इन्हें माफ नहीं करेगी।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने प्रदेश की कानून-व्यवसथा दुरुस्त रखने की खातिर काफी जगह पर सख्ती भी की है। हमने उपद्रव करने वालों को नहींं छोड़ा है। सीएए के विरोध में उपद्रव के दौरान सरकारी तथा निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से हमने वसूली की है। जुर्माना देने वाले बाहर हैं, जबकि जुर्माना न भर पाने वाले जेल में हैं।

उन्होंने कहा कि अब हमारी ही इस नीति का अनुसरण अब अन्य राज्य भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने उपद्रवियों से वसूली करने के साथ संपत्तियों की कुर्की की है। हमारी सरकार आज ही विधानसभा में उपद्रवियों के खिलाफ वसूली और संपत्ति कुर्की का विधेयक लेकर आई है।

यूपी विधानसभा में 17 विधेयक पारित, बीएसपी ने किया वॉकआउट

आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। योगी ने कहा कि रोम की बात करने वाले भी अब राम- राम चिल्लाने लगे हैं। अब वह लोग जान गए है कि यूपी मे अब राम नाम से ही वैतरणी पार होनी है। कुछ लोगों की कुंठा उनकी बातों में निकल रही है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सबके लिए ये गौरव का विषय है कि 492 वर्षों से चला आ रहा विवाद खत्म हुआ है। मर्यादा पुरुषोत्तम राम की ताकत का कुछ लोगों तो अंदाजा नहीं था। गृह मंत्री अमित शाह ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया था, ठीक एक साल बाद राम मंदिर विवाद को खत्म कर दिया गया है।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि ये वही लोग हैं जो जातिवाद का झंडा लेकर चलते हैं। ये लोग वही लोग हैं, जो कन्नौज के नीरज मिश्र नाम के एक ब्राम्हण का सिर कटवा के मंगवाते हैं। कोरोना पर सीएम योगी ने कहा कि लोग सहयोग कर रहे हैं। हमें इस बात की खुशी है.।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आप नेता संजय सिंह को नमूना बताया है। कहा कि ये दिल्ली की सत्ता में बैठे घिनौने चेहरे हैं। जो कि यूपी की बात करते है, लेकिन दिल्ली में क्या हालत कर दी? उस पर बात नहीं करते। यूपी में प्रति लाख 12 मौतें हुई हैं, जबकि दिल्ली में आंकड़ा 124 है। यूपी में हालात पूरे देश से सबसे बेहतर है।

Exit mobile version