Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP Assembly By-election: सपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, मिल्कीपुर से इसको बनाया प्रत्याशी

UP Assembly By-election

Akhilesh Yadav

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने यूपी विधानसभा उपचुनाव (UP Assembly By-election) के लिए बुधवार को छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने करहल विधानसभा सीट (Karhal Assembly Seat) पर तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को उम्मीदवार बनाया है।

इस सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) विधायक चुने गए थे। सांसद बनने के बाद सीट खाली हो गई थी।

इसी तरह सीसामऊ विधानसभा सीट से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मंझवा विधानसभा सीट से डॉ. ज्योति बिंद को प्रत्याशी बनाया गया है।

10 विधानसभा सीटों पर होगें उपचुनाव (UP Assembly By-election)

यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (UP Assembly By-election) होगा जिसके लिए सभी दलों ने तैयारियां कर ली हैं। सपा (SP)  के चार और सीटें घोषित न करने को कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात कही जा रही है। बता दें कि उपचुनाव में कांग्रेस ने सपा (SP) से पांच सीटों की मांग की थी लेकिन छह सीटों पर उम्मीदवार घोषित होने से यह साफ है कि सपा (SP)  ने कांग्रेस का फॉर्मूला मानने से इनकार कर दिया है।

Exit mobile version