Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एटीएस ने संदिग्ध आतंकी अजहरुद्दीन को लखनऊ से किया गिरफ्तार

UP ATS

UP ATS

लखनऊ। UP ATS ने सूबे की राजधानी लखनऊ से संदिग्ध आतंकी अजहरुद्दीन (Terrorist Azharuddin) को गिरफ्तार किया है। वह सहारनपुर का रहने वाला है और जिहाद के नाम पर युवाओं को बरगला रहा था। एटीएस उससे पूछताछ कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं।

गौरतलब है कि UP ATS ने 26 सितंबर को अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) और  न्यू-जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) मॉड्यूल के लुकमान को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही आतंकी नेटवर्क का खुलासा हुआ था।

तलाश कर रही थी UP ATS

इसके बाद एटीएस ने लुकमान से जुड़े 10 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ तो अजहरुद्दीन का नाम भी सामने आया। एटीएस की टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी। तभी उसके लखनऊ में छिपे होने की सूचना मिली। इस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने उसे धर दबोचा।

नए साल की शाम खाएं इनमें से कोई एक चीज, पूरे साल साथ रहेगा गुडलक

पूछताछ में पता चला है कि संदिग्ध आतंकी अजहरुद्दीन नौजवानों को जिहाद चलाने फैलाने के नाम पर वीडियो और अन्य सामग्री मुहैया कराता था। अजहरुद्दीन और उसके आका लुकमान का नेटवर्क भारत में शरिया कानून लागू करने की कोशिश में था।

Exit mobile version