Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP ATS ने ISIS के संदिग्ध को किया गिरफ्तार, 15 अगस्त पर धमाके का था प्लान

ISIS suspect

UP ATS arrests ISIS suspect

आजमगढ़। देश में स्वतंत्रता दिवस के पहले धमाके की साजिश रच रहे ISIS के एक संदिग्ध ( ISIS suspect) को उत्तर प्रदेश एटीएस (UP ATS) की टीम ने आजमगढ़ से गिरफ्तार किया है।

संदिग्ध का नाम सबाउद्दीन आजमी है जो ISIS के रिक्रूटर से सीधे संपर्क में था। यूपी एटीएस ने उस संदिग्ध से  IED बनाने का सामान भी बरामद किया है।  आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे पूछताछ के लिए एटीएस मुख्यालय लाया गया। मोबाइल डेटा खंगाले जाने पर संदिग्ध द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन ISIS द्वारा आतंक और जेहाद के लिए मुस्लिम युवकों का ब्रेनवॉश करने के लिए बनाए गए टेलीग्राम चैनल AL-SAQR MEDIA से उसे जुड़े हुए होने के सबूत मिले हैं। वर्तमान समय में आरोपी सबाउद्दीन, AIMIM का सदस्य है।

यूपी एटीएस के लिए इसे बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। यूपी पुलिस महानिदेशक के निर्देश और अपर पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था के पर्यवेक्षण में एटीएस द्वारा स्वतंत्रता दिवस की संवेदनशीलता को देखते हुए लगातार रेडिकल तत्वों पर नजर रखी जा रही है।

यमुना एक्सप्रेस-वे पर पुलिस की गाड़ी को ट्रक ने रौंदा, ड्राइवर की मौत, CO गंभीर

इसी क्रम में UP एटीएस को सहयोगी एजेंसी से सूचना मिली थी कि आजमगढ़ में अमिलो मुबारकपुर में एक व्यक्ति, अपने साथियों के माध्यम से ISIS विचारधारा से प्रभावित होकर Whats APP और अलग-अलग सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से जिहादी विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रहा है। आरोप है कि वो लोगों को भी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ISIS से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहा था।

IED बनाने की दी जा रही थी ट्रेनिंग

रिपोर्ट के मुताबिक अबू उमर द्वारा सोशल मीडिया ऐप्स के माध्यम से हैंड ग्रेनेड, बम और आईडी बनाने की ट्रेनिंग दी जाने लगी। इतना ही नहीं मुजाहिद्दीन संगठन तैयार कर भारत में इस्लामिक स्टेट स्थापित करने और भारत में इस्लामी हुकूमत और शरिया कानून लागू कराने की योजना पर काम करने लगे। सबाउद्दीन ने RSS के सदस्यों को टारगेट करने के लिए  RRS के नाम से मेल आईडी बनाई और उससे फेसबुक अकाउंट बना कर उन्हें निशाना बनाने की योजना पर काम कर रहा था।

Exit mobile version