Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी एटीएस ने देवबंद के हॉस्टल में मारा छापा,  तीन संदिग्धों को उठाया

UP ATS

UP ATS

सहारनपुर।  यूपी एटीएस (UP ATS) द्वारा देवबंद के एक हॉस्टल में किराए पर रह रहे तीन संदिग्धों को हिरासत (Arrested) में लिया गया है। यहां शनिवार दोपहर करीब 1 बजे एटीएस की टीम नगर के दारुल उलूम चौक पर पहुंची।

यहां टीम ने नजमी बिल्डिंग में किराए पर कमरा लेकर रह रहे तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। टीम उन्हें अपने साथ लेकर गई है।

बताया गया कि हिरासत में लिए गए लोग बर्मा व बांग्लादेशी नागरिक हैं, जो पिछले काफी दिनों से अवैध रूप से उक्त बिल्डिंग में रह रहे थे।

ATS की छापेमारी, लखनऊ में पकड़े गए आतंकी से मिले थे 26 जनवरी को हमले के इनपुट

हालांकि स्थानीय पुलिस को एटीएस की कार्रवाई के बारे में जानकारी तो है, लेकिन हिरासत में लिए गए तीनों संदिग्ध कौन हैं और उन्हें  क्यों उठाया गया है। वह इसके बारे में पुलिस अधिकारी जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं।  एटीएस के छापे से लोगों में हड़कंप मच गया।

हर कोई अपने अपने स्तर से मामले की जानकारी करने में जुटा हुआ है। इस संबंध में हॉस्टल मालिक भी फिलहाल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। खुफिया विभाग के अधिकारी भी एटीएस की कार्रवाई के बारे में जानकारी जुटाने में लगे हैं।

Exit mobile version