Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

30 जिलों में UP ATS की छापेमारी, PFI से जुड़े 50 से अधिक लोगों को उठाया

UP ATS

UP ATS

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वॉयड (UP ATS) ने एक साथ कई शहरों में रविवार सुबह छापेमारी कर हड़कंप मचा दिया। राजधानी लखनऊ समेत मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी, आजमगढ़ में एटीएस ने एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाकर बड़ी कार्रवाई की। लखनऊ के विकास नगर से भी एटीएस ने एक युवक को उठाया है। युवक को पकड़कर ले जाने का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। साथ ही बीकेटी के अचरामऊ गांव में भी एटीएस (UP ATS) ने छापा मारा। इस कार्रवाई में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े 2 लोगों को हिरासत में लिया है।

बताया जा रहा है कि पीएफआई (PFI) पर बैन लगने के बाद भी कई मददगार सक्रिय थे। यूपी एटीएस (UP ATS) ने दो महीनों की मशक्कत के बाद पीएफआई के खिलाफ प्रदेश स्तरीय सर्च ऑपरेशन चलाया। लगभग 30 जिलों में यूपी एटीएस (UP ATS) ने एक साथ छापेमारी कर 50 से अधिक लोग हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।

यूपी एटीएस को पीएफआई पर बैन लगने के बाद फॉरेन फंडिंग के इनपुट मिले थे। प्रतिबंधित संगठन PFI को दोबारा सक्रिय करने की कोशिश का इनपुट मिला था। फंडिंग इकट्ठा कर ग्राउंड पर संगठन को सक्रिय करने के इनपुट को लेकर यूपी एटीएस ने प्रदेश भर में यह सर्च ऑपरेशन चलाया।

इत्र कारोबारी पीयूष जैन को जमा करने होंगे 497 करोड़ रुपये

रिहाई मंच के अध्यक्ष और CAA-NRC में सरकार का विरोध करने पर जेल जाने वाले मोहम्मद शोएब को एटीएस ने घर से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पीएफआई से जुड़े लोगों के केस लड़ने और उनकी रिहाई भी मोहम्मद शोएब करवाते हैं। हालंकि, पीएफआई से जुड़े लोगों से लिंक जुड़े होने की बात सामने आई है।

NIA ने भी की छापेमारी

इससे पहले बीते 25 अप्रैल को ही PFI के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन देखा गया था। भारत में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बड़ा एक्शन लिया था। जांच एजेंसी ने पीएफआई के उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी।

Exit mobile version