लखनऊ। यूपी के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए गुरुवार को संशोधित काउंसलिंग शेड्यूल लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी कर दिया है। नए शेड्यूल के मुताबिक अब काउंसलिंग प्रक्रिया 19 नवंबर से शुरू होगी। काउंसलिंग की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी।
पहले यह काउंसलिंग 19 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद अब लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से नया शेड्यूल जारी किया गया है। शैक्षणिक सत्र 2020-2021 की शुरूआत 10 दिसंबर से होगी। अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के दौरान ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की मार्कशीट की भी जरूरत होगी।
यूपी बीएड की काउंसलिंग की तारीखों में कई बार बदलाव किया जा चुका है
यूपी बीएड की काउंसलिंग की तारीखों में कई बार बदलाव किया जा चुका है। पहले काउंसलिंग की तारीख 19 अक्टूबर को भी तय की गई थी, लेकिन यह तिथि भी निरस्त कर दी गई। इसका एक प्रमुख कारण ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर का रिजल्ट घोषित होने में देरी थी, जिसकी वजह से काउंसलिंग की डेट को आगे बढ़ाना पड़ा। इससे पहले कोरोना के कारण तमाम शैक्षणिक गतिविधियां टाल दी गईं थी, इससे बीएड की परीक्षा भी प्रभावित हुई।