Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP Bed 2021 की परीक्षा इस तारीख को होगी, जारी हुआ संशोधित कार्यक्रम

Bihar Teacher

Bihar Teacher

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को लखनऊ विश्वविद्यालय को बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की अनुमति दे दी है। यह परीक्षा अब 18 जुलाई को होगी और पांच अगस्त को परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। पहले यह परीक्षा 19 मई को होनी थी लेकिन कोविड-19 की परिस्थितियों के कारण इसका आयोजन नहीं कराया जा सका।

उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार ने गुरुवार को संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 का संशोधित कार्यक्रम जारी किया। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव को इस बारे में पत्र लिखा है। प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को ही सौंपी गई थी।

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार प्रवेश परीक्षा की तिथि 18 जुलाई, प्रवेश परीक्षा के परिणाम की घोषणा की तिथि पांच अगस्त, ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू होने की तिथि 10 अगस्त तथा शैक्षणिक सत्र के शुरू होने की तिथि 30 अगस्त तय की गई है।

प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किए जाने पर उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया है।

Exit mobile version