Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP BEd : चार अप्रैल तक बीएड फार्म में कर सकेंगे सुधार, इस दिन होगा एग्जाम

UP BEd JEE

UP BEd JEE

लखनऊ विश्वविद्यालय में संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए लेट फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन का मौका खत्म हो गया। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में संशोधन का मौका दिया जाएगा।

इसकी समय सीमा चार अप्रैल तक रहेगी। इस दौरान अभ्यर्थी सिर्फ वर्ग, लिंग, भारांक तथा परीक्षा केन्द्र में संशोधन कर सकेंगे। इस बार बीएड में पांच लाख 90 आवेदन आए हैं।

बीएड दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 19 मई को प्रस्तावित है। इसके लिए बीती फरवरी से आनलाइन आवेदन शुरू हो गए थे। 31 मार्च तक लेट फीस के साथ मौका दिया गया था।

UPPSC PCS इंटरव्यू में पूछे गए यूपी पंचायत चुनाव और किसान आंदोलन से जुड़े सवाल

बीएड की राज्य प्रवेश समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि आखिरी दिन रात आठ बजे तक करीब पांच लाख 90 हजार अभ्यर्थियों के आवेदन पूरे हो गए।

अब चार अप्रैल तक अभ्यर्थी कुछ त्रुटियों को संशोधित कर सकते हैं। संशोधित आवेदन पत्र के प्रिन्टआउट की मूलप्रति एवं छायाप्रति, उसकी पंजीकरण संख्या भविष्य के लिए अपने पास अवश्य सुरक्षित रखनी होगी।

Exit mobile version