Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी बीएड जेईई के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी, इस दिन होगा एग्जाम

UP BEd JEE

UP BEd JEE

उत्तर प्रदेश बीएड एडमिशन (UP BEd Admission) 2023 के लिए बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (UP BEd JEE) की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी रजिस्‍ट्रेशन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. UP BEd JEE 24 अप्रैल 2023 (संभावित तारीख) को आयोजित किया जाएगा.

UP BEd JEE के रजिस्ट्रेशन 10 फरवरी से शुरू हुए थे. इच्छुक उम्मीदवार अब बिना लेट फीस के 05 अप्रैल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जबकि लेट फीस के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 06 से 10 अप्रैल तक चलेंगे. इससे पहले उम्मीदवारों को बिना लेट फीस के 03 मार्च तक रजिस्ट्रेशन का मौका दिया गया था. ऑनलाइन आवेदन का तरीका नीचे देख सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीखें

विज्ञापन जारी होने की तारीख: 01 फरवरी 2023

UP BEd JEE 2023 रजिस्ट्रेशन शुरू: 10 फरवरी 2023

बिना लेट फीस के फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख: 05 अप्रैल 2023

लेट फीस के साथ फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख: 06 से 10 अप्रैल 2023

एडमिट कार्ड लाइव तिथि: 13 अप्रैल 2023 (अस्थायी)

UP BEd JEE की तारीख जेईई 2023: 24 अप्रैल 2023 (अस्थायी)

रिजल्ट जारी की संभावित तारीख: 30 मई 2023

UP BEd JEE 2023: जानिए कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

स्टेप 1: सबसे पहले बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर यूपी बीएड जेईई 2023 पोर्टल लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां रजिस्ट्रेशन लिंक खोलें और मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरें.

स्टेप 4: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.

स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करें.

स्टेप 6: सबमिट पर क्लिक करें और आगे के लिए पेज डाउनलोड करें.

आवेदन शुल्क

ओबीसी और अन्य राज्यों के समस्त वर्गों के अभ्यर्थियों को 1400 रुपये और एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 700 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं लेट फीस (06 से 10 अप्रैल 2023) के साथ उत्तर प्रदेश के सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य राज्यों के सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को 2000 रुपये, एसएससी या एसटी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी.

Exit mobile version