उत्तर प्रदेश भाजपा प्रभारी राधामोहन सिंह आज शनिवार को अचानक लखनऊ पहुंचनें पर चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया कि क्या राधामोहन सिंह दिल्ली से आलाकमान के संदेशवाहक बनकर पहंचे हैं?
हालांकि राधामोहन सिंह किसी तरह के दूत बनकर पहुंचने की बात को एकसिरे से खारिज करते हुए कहते हैं कि वे अभी तक उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात नहीं कर पाए हैं। इसलिए वे मिलने आए हैं।
वे रविवार को 11 बजे से 11.30 बजे के बीच राज्यपाल महोदया से मिलेंगे और शाम 3 बजे विधानसभा अध्यक्ष ह्रदयनारायण दीक्षित से मुलाकात करेंगे।
अलीगढ़ शराब कांड: एक लाख का इनामी ऋषि शर्मा चढ़ा पुलिस के हत्थे
यूपी प्रभारी ने यह भी कहा कि इन दोनों माननीय से मिलने के बाद वे रात मे अपने गृहराज्य बिहार चले जाएंगे। भले ही राधामोहन सिंह किसी भी बात से इनकार करें, लेकिन वे कोई ना कोई संदेश लेकर ही लखनऊ पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि यूपी मे सियासी उठापटक के साथ ही विधानपरिषद मे 5 जुलाई 2021 को चार सीटें खाली हो रही हैं। इन सीटों पर राज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्य ही पहुंचेंगे। जो सीटें खाली हो रही है वो सीटें हैं लीलावती कुशवाहा, रामवृक्षसिंह यादव, जितेंद्र यादव और एमएलसी एसआरएस यादव की सीट। एसआरएस यादव का निधन हो चुका है।