Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP Board 10वीं-12वीं की परीक्षा मई में होने की उम्मीद, जल्द जारी होगी डेटशीट

UP Board

UP Board

पंचायत चुनाव 30 अप्रैल तक कराने के हाईकोर्ट के आदेश से अब यूपी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित होने की उम्मीद भी बंध गई है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकृत 56 लाख से अधिक छात्र छात्राओं की परीक्षा मई में होने के आसार हैं।

बोर्ड सचिव दिव्यंकांत शुक्ल ने 13 अगस्त को जारी शैक्षिक पंचांग में मार्च या अप्रैल में बोर्ड परीक्षा कराने का समय दिया था। लेकिन बदले हालात में मई में ही 10वीं 12वीं की परीक्षा कराने की प्रबल संभावना है।

अब तक पंचायत चुनाव की स्थिति स्पष्ट न होने के कारण प्रदेश सरकार परीक्षा तिथि तय नहीं कर पा रही थी क्योंकि चुनाव और परीक्षा दोनों में बड़ी संख्या में शिक्षकों की ही ड्यूटी लगती है। यही कारण है कि दोनों को एकसाथ नहीं कराया जा सकता।

Bihar Board मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 9वीं के छात्रों को रजिस्ट्रेशन का एक और मौका

परीक्षा का टाइम टेबल भी नहीं बनाया जा सकता था। हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद अब यूपी बोर्ड के अफसर शासन के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। शासन का निर्देश मिलने के बाद बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल बनाकर मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

सीबीएसई ने 4 मई से बोर्ड परीक्षा कराने का टाइम टेबल जारी किया है। सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा 4 मई से 7 जून तक और 12वीं की परीक्षा 4 मई से 11 जून तक चलेगी। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं अब सिर्फ 15 दिन में होने लगी है। कॉपी जांचने में भी 15 दिन का समय लगता है। इसलिए टाइम टेबल जारी करने में भले ही यूपी बोर्ड पिछड़ गया है लेकिन रिजल्ट घोषित करने में सीबीएसई से आगे रहने की उम्मीद है।

Exit mobile version