UP Board ने 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 89.78 प्रतिशत छात्र और छात्राएं पास हुए हैं. इस साल परीक्षा में छात्रों का पास प्रतिशत 86.64 % और छात्राओं का पास प्रतिशत 93.34% है.
इस साल 29 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा दी थी. सीतापुर की छात्रा प्रियांशी सोनी ने यूपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा में 600 में से 590 अंक लाकर प्रदेश में टॉप किया है.
UP Board 10th टॉपर्स के नाम
हाई स्कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने किया टॉप 98.33 अंक प्राप्त हुए दूसरे नंबर पर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडे 97.83 और अयोध्या की मिश्कत नूर को 97.83 और तीसरे नंबर पर मथुरा के कृष्णा झा को 97.67 अंक मिले हैं.
यहां देखें टॉपर लिस्ट
इस बार UP Board की परीक्षा में ख़ास बात ये रही कि विभाग ने जल्दी रिज़ल्ट घोषित करने का रिकॉर्ड बना लिया है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह समय पर परीक्षा के बाद जल्दी मूल्यांकन है.
यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, शुभ छप्रा ने किया टॉप
बता दें कि यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 16 फ़रवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चलीं. उसके बाद 18 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू हुआ. पहली बार सबसे कम समय में सिर्फ़ 14 दिन में मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया गया.