Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP Board: इस दिन होगी 12वीं की रद्द हुई अंग्रेजी की परीक्षा

लखनऊ। यूपी बोर्ड (UP Board) इंटरमीडिएट की रद्द हुई अंग्रेजी की परीक्षा अब 13 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। परीक्षा 24 जिलों में सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक की शिफ्ट में आयोजित होगी। इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है। छात्रों को अब बुधवार 13 अप्रैल को री-एग्‍जाम के लिए उपस्थित होना होगा।

परीक्षा आज 30 मार्च को दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से आयोजित की जानी थी। मगर उससे पहले ही अंग्रेजी का पर्चा लीक हो गया जिसके चलते 24 जनपदों में एग्‍जाम कैंसिल कर दिया गया। बोर्ड ने आज ही एग्‍जाम की नई डेट भी जारी कर दी।

UP Board: अंग्रेजी की परीक्षा से पहले लीक हुआ पेपर, 24 जिलों में रद्द

पेपर लीक के मामले में बलिया के DIOS को सस्पेंड भी कर दिया गया है। ACS माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के साथ मीटिंग में कहा कि पेपर लीक करने वालों की पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। NSA लगाया जाए और STF अपनी जांच में जल्द दोषियों की पहचान करे।

UP Board Paper Leak: CM योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश, बलिया के DIOS सस्पेंड

पेपर के बलिया से लीक होने की आशंका है। प्रशासन दोषियों पर शिकंजा कसने के लिए तेजी से जांच कर रहा है। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए नई एग्‍जाम डेट जारी कर दी गई है। आराधना शुक्‍ला ने अपने बयान में कहा था कि पेपर लीक जैसे मामलों में बच्‍चों की कोई गलती नहीं होती, इसलिए शिक्षा विभाग पूरी कोशिश करेगा कि छात्रों के साथ कोई अन्‍याय न हो।

Exit mobile version