UP Board ने आज 12वीं के रिजल्ट भी जारी कर दिए हैं. इस साल यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 75.52 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इंटरमीडिएट परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी महोबा के छात्र शुभ छप्रा ने सर्वाधिक 500 में 489 अंक लाकर टॉप किया है. इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्रों का पास प्रतिशत 69.34 और छात्राओं का पास प्रतिशत 83.00 रहा.
यहां चेक कर सकते हैं UP Board रिजल्ट
छात्र यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. छात्रों को ओरिजनल मार्कशीट के लिए छात्रों को थोड़ा इंतजार करना होगा.
UP Board 12th में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स
इंटर में महोबा के शुभ छपरा ने बाजी मारी है. उन्हें 97.80% मिले अंक हैं. दूसरे नंबर पर पीलीभीत के सौरभ गंगवार और इटावा की अनामिका को 97.20 अंक मिले हैं. तीसरे नंबर पर फतेहपुर के प्रियांश उपाध्याय फतेहपुर की खुशी और सिद्धार्थ नगर की सुप्रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है.
कब मिलेगी मार्कशीट
छात्रों को ओरिजनल मार्कशीट के लिए अपने स्कूल जाना होगा. जहां प्रधानाचार्य के सत्यापन और हस्ताक्षर के बाद स्कूल टीचर छात्रों को उनकी ओरिजनल मार्कशीट व सर्टिफिकेट प्रदान करते हैं. छात्रों को इस मार्कशीट को संभाल कर रखना जरूरी है. क्योंकि इसके खो जाने पर एक लंबी प्रक्रिया के बाद इसे फिर पाया जाता है.
पासिंग मार्क्स
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक चाहिए. बता दें कि इस साल 58 लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी. वहीं 4 लाख से ज्यादा से रजिस्टर्ड छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी. कुल 4,31,571 छात्रों में से कक्षा 10वीं के 2,08,953 छात्रों और 12वीं क्लास के 2,22,618 छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हुए.
मूल्यांकन शुरू हुआ- 18 मार्च
मूल्यांकन पूर्ण हुआ- 31 मार्च