Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP Board: इन स्कूलों पर लटकी तलवार, इस दिन जारी होगी परीक्षा केन्द्रों की सूची

UP Board

UP Board

वाराणसी। UP Board की परीक्षा के लिए जिले में केंद्रों की सूची 11 नवंबर को जारी होगी। इस बार चिह्नित किए गए 23 दागी विद्यालयों के नाम कट जाएंगे। वहीं, करीब आठ हजार परीक्षार्थियों के कम होने से करीब 12 केंद्र कम हो जाएंगे। संभावना है कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 130 केंद्र बन सकते हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर पर इस बार परीक्षा केंद्रों की वास्तविक जांच के लिए जियो लोकेशन सर्वे के साथ मूलभूत सुविधाओं के विवरण पोर्टल पर डाले गए। इसका भौतिक सत्यापन भी विभाग ने कराया। जिला विद्यालय निरीक्षक अवधकिशोर सिंह ने बताया कि सत्यापन कर 394 विद्यालयों के नाम माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव को भेजे गए। इनमें काली सूची में शामिल 23 विद्यालयों के नाम भी भेजे गए हैं।

फार्मा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी आग, अब तक छह की मौत

एसटीएफ ने पिछले साल इन कॉलेजों के नाम विभाग को दिए थे। क्षेत्रीय कार्यालय के उप सचिव राम अवतार यादव ने बताया कि पहली लिस्ट के बाद तहसील स्तर पर सत्यापन होगा। साथ ही आपत्तियों का निस्तारण होगा। फिर दूसरी सूची परिषद को भेजी जाएगी। इस बार परीक्षार्थियों की संख्या भी घटी है। ऐसे में केंद्र भी कम बनेंगे।

यूपी बोर्ड (UP Board) की परीक्षा में इस बार 98,886 परीक्षार्थी बैठेंगे। हाईस्कूल में 52,157 और इंटरमीडिएट में 46,729 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरे हैं। हाईस्कूल व इंटर में 50 हजार से अधिक छात्राएं शामिल हैं। जबकि पिछले साल एक लाख 6078 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। कुल 139 केंद्र बनाए गए थे।

Exit mobile version