एशिया में सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तर प्रदेश माध्यामिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 2020 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल छात्रों की कम्पार्टमेंट परीक्षा तीन अक्टूबर को दो पालियों में होगी।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट एवं इम्प्रूवमेंट परीक्षाएं जिला मुख्यालय पर निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक परीक्षा केन्द्रों पर कोविड-19 से संबधित दिशा निर्देशों के क्रम में सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराते हुए व्यवस्था कराएंगे।
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू कोरोना पॉजिटिव
उन्होने बताया कि कुल 163 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा होगी। हाईस्कूल के लिए 82 जबकि इंटरमीडिएट के लिए 81 केन्द्र निधार्रित किए गये हैं। उन्होने बताया कि कुल 33,344 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। हाईस्कूल में 15,839 जबकि इंटरमीडिएट में 17,505 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
सूत्रों ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केनद्र पर जिन कक्षों में परीक्षाएं आयोजित करायी जायेंगी,उन्हें परीक्षा शुरू होने के एक दिन पहले स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन के सहयोग से सेनीटाइज कराया जाएगा। प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर मास्क पहनकर आना आवश्यक होगा। जिन परिक्षार्थियों के पास मास्क नहीं होगा उनके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक मास्क की व्यवस्था कराएगा।
बलिया : सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता का वीडियो वायरल, आरोपियों की तलाश जारी
परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर प्रत्येक परीक्षार्थी एवं परीक्षा कार्य में संलग्न केन्द्र व्यवस्थापक एवं अध्यापकों की थर्मल स्कैनिंग कराया जाना अनिवार्य होगा। परीक्षा केन्द्र पर अध्यापकों एवं शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के अतिरिक्त बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। दो परीक्षार्थियों के बीच छह फिट की दूरी आवश्यक होगी। उन्हाेने बताया कि जिन परीक्षार्थियों में बुखार एवं खांसी के लक्षण परिलक्षित हो उन्हें परीक्षा से वंचित नहीं कर अलग कक्ष में बैठाकर परीक्षाएं आयोजित करायी जाएं।
उन्होने बताया कि परीक्षा अवधि में कक्षों में सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रहेंगे। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष के भीतर मोबाइल, पेजर या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस लेकर नहीं जा सकेंगे।