Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी बोर्ड के 10वीं, 12वीं के छात्रों के पास है मार्क्स को बढ़ाने का आखिरी मौका

CBSE

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने दसवीं और बारहवीं के छात्रों को राहत देते हुए कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख को 16 अगस्त तक बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले कंपार्टमेंट परीक्षा देने वाले छात्रों को 11 अगस्त तक आवेदन करने का मौका दिया गया था। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड ने इसे 16 अगस्त तक बढ़ा दिया है। UPMSP ने इस बार दसवीं और बारहवीं बोर्ड के लिए परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया था।

इस बार इन दोनों कक्षाओं के छात्रों का रिजल्ट उनके आंतरिक परीक्षाओं तथा अन्य पैमानों के आधार पर तैयार किया गया है। बोर्ड ने इन दोनों कक्षाओं का रिजल्ट 31 जुलाई को जारी कर दिया था और अब अपने रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जा रहा है। बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा के बाद अगर आप NDA/NA या CLAT जैसी एकेडमिक कोर्सेस में जाने के लिए इनके एंट्रेंस टेस्ट्स की तैयारी करना चाहते हैं !

या सरकारी नौकरी करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, तो आप सफलता के फ्री कोर्स की सहायता ले सकते हैं।16 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन : दसवीं और बारहवीं के वे छात्र जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वे परीक्षा देकर अपने रिजल्ट को बेहतर करने के लिए 16 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। ऐसे छात्रों के लिए दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी और इन्हीं परीक्षाओं के आधार पर इनका रिजल्ट तैयार किया जाएगा। गौरतलब है कि UPMSP ने पहले ही ऐलान किया था कि अपने रिजल्ट से असंतुष्ट होने वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।

कैसे कर सकते हैं आवेदन :
जिन छात्रों को परीक्षा देकर अपना रिजल्ट बेहतर करना है, वैसे छात्र इसके लिए बोर्ड द्वारा जारी किए गए ई-मेल पर अपनी डिटेल्स भेजकर आवेदन कर सकते हैं। UPMSP द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर सभी क्षेत्रीय कार्यालयों की ई-मेल आईडी जारी की गई है, जिन छात्रों को आवेदन करना है वो अपने जनपद के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय के ई-मेल पर अपनी डिटेल्स भेजकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले छात्रों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस ई-मेल आईडी पर उन्हें 16 अगस्त शाम 5 बजे से पहले अपनी डिटेल्स मेल करनी होंगी। क्षेत्रीय कार्यालय के ई-मेल आईडी तथा हेल्पलाइन नंबर की जानकारी छात्र UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं।
कैसे करें तैयारी :
बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट के बाद अगर आप NDA/NA , CLAT जैसे एकेडमिक कोर्सेस या SSC GD, UPSSSC PET, SSC MTS जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, तो आपको तुरंत सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ जाना चाहिए। सफलता द्वारा इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक्सपर्ट एवं अनुभवी फैकल्टीज के मार्गदर्शन में फ्री कोर्स चलाया जा रहा है। आप इन कोर्सेस से सफलता ऐप के जरिए भी जुड़ सकते हैं और साथ ही फ्री मॉक-टेस्ट, ई-बुक्स जैसी अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।

Exit mobile version