Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP Board 9वीं और 11वीं में एडमिशन का शेड्यूल जारी, ये है लास्ट डेट

Uttarakhand Board

Uttarakhand Board

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPPMSP) ने कक्षा 9वीं और 11वीं एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल जारी कर दिया है. इन दोनों कक्षाओं में दाखिले के लिए पंजीकरण 5 अगस्त 2023 तक किए जा सकते हैं. इस संबंध में UP Board ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर नोटिस भी जारी किया है.

कक्षा 9वीं और 11वीं में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 अगस्त 2023 है. 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में सफल छात्र 11वीं दाखिले के लिए 20 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

स्कूलों को 9वीं और 11 वीं छात्रों से लिए गए पंजीकरण शुल्क चालान के जरिए कोषागार में जमा करने और पंजीकरण की सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर 25 अगस्त तक अपलोड करना होगा.

जारी नोटिस के अनुसार UP Board परीक्षा के लिए छात्र आवेदन संबंधित के जरिए 5 अगस्त 2023 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं एप्लीकेशन फीस भी जमा करने की लास्ट डेट 5 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है. छात्रों से प्राप्त आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 है. रजिस्ट्रेशन शुल्क आदि की जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

UP Board ने स्कूलों को 16 अगस्त 2023 तक सभी रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की जानकारी Board की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया है. नवीनतम शुल्क के साथ परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 है. ऐसे छात्रों का विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2023 है. छात्र 21 अगस्त 2023 तक अपने आवेदन में करेक्शन कर सकेंगे.

ऐसे चेक करें रजिस्ट्रेशन शेड्यूल

>> UPMSP की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.

>> होम पेज पर दिए गए महत्वूर्ण सूचना एवं डाउनलोड सेक्शन में जाएं.

>> यहां 9वीं और 11 रजिस्ट्रेशन शेड्यूल कर क्लिक करें.

>> एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

Exit mobile version