Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

25 जुलाई तक आयेंगे यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट, गाइडलाइन के अनुसार हो रहा तैयार

UP Board

UP Board Exams

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2021 का परिणाम 25 जुलाई तक आ जायेगा। परिषद में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बिना परीक्षा के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को उत्तीर्ण करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार परिणाम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के 29.94 लाख और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के 26.10 लाख परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा के उत्तीर्ण करने का निर्णय लिया गया है।

हाई स्कूल के परीक्षार्थियों को कक्षा-9वीं की वार्षिक परीक्षा और कक्षा 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के 50-50 प्रतिशत अंकों के आधार पर प्राप्तांक देकर परिणाम घोषित किया जायेगा।

वहीं इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को 10वीं के 50 प्रतिशत, 11वीं की वार्षिक परीक्षा के 40 प्रतिशत और इंटरमीडिएट प्री-बोर्ड में प्राप्तांक का 10 प्रतिशत के आधार पर अंक देकर परिणाम घोषित किया जायेगा। बोर्ड के अधिकारी के अनुसार सरकार ने 25 जुलाई तक परिणाम घोषित करने के निर्देश दिये हैं।

Exit mobile version