Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी बोर्ड परीक्षा इस साल 8 हजार से ज्यादा केंद्रों पर होगी आयोजित

यूपी बोर्ड परीक्षा UP board exam

यूपी बोर्ड परीक्षा

प्रयागराज। यूपी बोर्ड  10 वीं और 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं इस साल 8 हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 24 अप्रैल से होगा। 10 वीं और 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से लेकर 11.15 बजे तक होगी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। इस साल कुल 56, 03, 813 छात्रों ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण किया है।

8514 केंद्रों पर होगी दसवीं-बारहवीं की परीक्षा

बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला का कहना है कि इस साल 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए 56 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया है। 29, 94, 312 विद्यार्थियों ने दसवीं कक्षा के लिए और 26,09,501 विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है। उनका कहना है कि इस साल कुल 8514 परीक्षा केंद्रों पर दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा।

नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन से बदल जाएगा उच्च शिक्षा का ढांचा :  डॉ. दिनेश शर्मा 

बता दें कि बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूलों में सीसीटीवी, वायस रिकॉर्डर और राउटर लगाए जाएंगे। ये चीजें परीक्षा की निगरानी और वेबकास्टिंग के लिए लगाए जाएंगे। बोर्ड इनकी तैयारी में जुट गया है। पिछले साल बोर्ड ने 7784 परीक्षा केंद्रों पर 10 वीं और 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित की थी। इस साल परीक्षा केंद्रों की संख्या में इजाफा किया गया है। इस साल वैश्विक कोरोना महामारी की वजह से 10 वीं और 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं देरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षाओं के आयोजन के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।

Exit mobile version