Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP Board: इस दिन से शुरू हो सकते है एग्जाम, जानें कब जारी होगी डेट शीट

UP Board

UP Board

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आगामी 10वीं और 12वीं बोर्ड (UP Board)  का आयोजन 8 मार्च के बाद किया जा सकता है। बोर्ड ने महाकुंभ के आखिरी स्नान महाशिवरात्रि के बाद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 के आयोजन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। शिक्षा परिषद के अनुसार महाकुंभ के दौरान भीड़ अधिक होगी। ऐसे में बोर्ड परीक्षा का आयोजन इसके बाद किया जाना चाहिए।

2024 में यूपी बोर्ड (UP Board) 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च तक किया गया था। एग्जाम दो शिफ्टों में आयोजित किया गया था। पहली पाली में परीक्षा का आयोजन सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक किया गया था। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 25 जनवरी से 9 फरवरी तक दो चरणों में किया गया था।

कब जारी होगा टाइम टेबल

2024 में बोर्ड (UP Board) परीक्षा की डेटशीट 7 दिसंबर को जारी की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शासन से मंजूरी मिलने के बाद शिक्षा परिषद 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए टाइम टेबल जारी करेगा।

महाकुंभ की वजह से टल सकती हैं यूपी बोर्ड परीक्षाएं, जानें कब से शुरू हो सकते हैं एग्जाम

पिछली बार परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। हाईस्कूल और इंटरमीडिट में दो लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी।

Exit mobile version