नोएडा सेक्टर-12 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में शनिवार से दसवीं और बारहवीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके लिए प्रधानाचार्य ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। प्रयोगात्मक परीक्षाओं में सभी छात्रों को पहुंचना अनिवार्य है।
प्रधानाचार्य एसएस वर्मा ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में संस्थागत व व्यक्तिगत पढ़ने वाले सभी छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा सुबह दस बजे से आयोजित की जाएंगी।
RSBI राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं के एग्जाम इस डेट से हो सकती है शुरू
इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर, खेल एवं शारीरिक शिक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने सभी अध्यापकों और छात्र-छात्राओं को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार स्कूल पहुंचने की अपील की है। साथ ही परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए भी कहा है। गौरतलब है कि सभी परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी।