माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट 2021 की अंक सुधार परीक्षा का परीक्षाफल मंगलवार को परिषद् की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
यूपी बोर्ड के सूचनानुसार हाईस्कूल अंक सुधार परीक्षा में 36,809 संस्थागत व 1143 व्यक्तिगत कुल 37,952 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें 33,042 संस्थागत तथा 834 व्यक्तिगत यानि कुल 33,876 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए।
जिसमें कुल 30,744 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। सफल अभ्यर्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.75 प्रतिशत है।
ट्यूशन से लौट रहे बच्चे के सीने में घुसने से मौत, मचा कोहराम
इसी प्रकार इण्टरमीडिएट अंक सुधार परीक्षा में 37,612 संस्थागत व 3769 व्यक्तिगत कुल 41,381 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें 31,804 संस्थागत तथा व्यक्तिगत 2779 यानि कुल 34,583 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिसमें कुल 26,893 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। सफल अभ्यर्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 77.76 प्रतिशत है।