प्रयागराज। यूपी बोर्ड के 28 हजार से अधिक स्कूलों में कक्षा 9 व 11 में प्रवेश लेने वाले तकरीबन 18 प्रतिशत बच्चों का ही अग्रिम पंजीकरण वेबसाइट पर हो सका है। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा अराधना शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को जारी आदेश में कक्षा 9 से 12 तक के प्रवेश की आखिरी तारीख 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई थी।
रविशंकर प्रसाद का बड़ा आरोप : फेसबुक के कर्मचारी पीएम मोदी को कहते हैं अपशब्द
प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि कक्षा 9 व 11 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण शुल्क की सूचना और उनके विवरण 21 सितंबर तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करें। लेकिन मंगलवार तक कक्षा 9 में 4,81,272 और 11 में 4,57,370 कुल 9,38,370 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हो सका है। जो कि बोर्ड के अनुमान के मुताबिक सिर्फ 18 प्रतिशत है। पिछले साल कक्षा 9 में 29,97,106 और 11 में 23,31,267 कुल 53,28,373 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ था।