Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खत्म हुआ इंतजार, UP Board का आज आएगा रिजल्ट

CA Foundation Result

CA Foundation Result

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की उच्चस्तरीय बैठक के बाद अब आखिरकार यूपी बोर्ड (UP Board) कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं रिजल्ट की डेट को घोषित कर दिया गया है। शनिवार 18 जून को कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2 बजे और कक्षा 12वीं का रिजल्ट 4 बजे जारी किया गया था।

मुख्यमंत्री ने मीटिंग में कहा था यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा होगी। ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम समय से जारी कर दिया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसकी पूर्व सूचना अभिभावकों/परीक्षार्थियों को जरूर दी जाए।

प्रदेश सरकार ने परीक्षा को शुचिता और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया। पहली बार बोर्ड परीक्षा बिना रिएग्जामिनेशन के पूर्ण हुई है। बोर्ड ने कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर रिजल्ट तैयार कर लिया है और अब रिजल्ट डेट भी घोषित कर दी गई है।

यूपी बोर्ड की सत्र 2021-22 की परीक्षा मार्च और अप्रैल के महीने में सम्पन्न हुई थी। उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 24 मार्च से 13 अप्रैल तक 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थी। वहीं, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 13 अप्रैल, 2022 तक किया गया था। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें से 47,75,749 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था।

Exit mobile version