Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी बोर्ड के सचिव ने जारी किया 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा का एकेडमिक कैलेंडर

कॅरियर काउंसिलिंग career counseling

कॅरियर काउंसिलिंग

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् या यूपी बोर्ड की 2021 की परीक्षाएं फरवरी की बजाय मार्च या अप्रैल में आयोजित की जाएंगी। इस संबध में यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बोर्ड के 2020-2021 का एकेडमिक कैलेंडर जारी करते हुए यह जानकारी साझा किया है।

यूनिवर्सिटी में फाइनल ईयर परीक्षाओं को संपन्न करवाने की सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

बोर्ड द्वारा जारी किए गए कैलेंडर को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। स्टूडेंट्स इस कैलेंडर को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से चाहें तो डाउनलोड कर सकते हैं।

बोर्ड सचिव द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के मुताबिक वर्ष 2021 की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं मार्च या अप्रैल में आयोजित की जाएंगी। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और अभी तक स्टूडेंट्स की पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई है। बोर्ड सचिव के मुताबिक यह एकेडमिक कैलेंडर 2020-2021 के लिए एक संभावित कैलेंडर है जिसमें कोरोना संक्रमण के चलते बदलाव भी किया जा सकता है।

कोरोना महामारी के कारण एकेडमिक ईयर 2020-21 में माध्यमिक विद्यालयों में 18 अगस्त 2020 से ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू होने की दशा के मुताबिक-

उपरोक्त तारीखें भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के संबंध में जारी किए जाने वाले दिशा-निर्देशों के अधीन होंगी।

Exit mobile version