Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP बोर्ड ने वेबसाइट पर अपलोड किए छात्रों के रोल नंबर, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

up board result

up board result

यूपी बोर्ड दसवीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बोर्ड की ओर से नई अपडेट आई है। अब बोर्ड ने छात्रों के रोल नंबर आध‍िकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। इस साल छात्रों के एग्जाम न होने से उनके प्रवेश पत्र जारी नहीं हुए थे, लेकिन अब रोल नंबर आ जाने से वो आसानी से अपना रिजल्ट देख पाएंगे।

छात्र वेबसाइट पर अपना पंजीकरण संख्या अपलोड करके अपना रोल नंबर देख सकेंगे। बता दें कि यूपी बोर्ड के सूत्रों का दावा है कि दो दिनों के भीतर ही हाईस्कूल और इंटर के 56 लाख से अधिक विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी हो सकता है।

सूत्रों के मुताबिक यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2021 की घोषणा 16 जुलाई या उसके अगले दिन 17 जुलाई 2021 को की जा सकती है, वहीं सीबीएसई बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट 20 जुलाई के बाद आने की घोषणा की जा चुकी है, वहीं सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट भी 20 जुलाई के बाद ही आने की उम्मीद है।

UP Board ने नए शैक्षणिक सत्र का कैलेंडर किया जारी, जानें एग्जाम का शेड्यूल

वैसे फिलहाल बोर्ड अध‍िकारियों की ओर से यूपी बोर्ड द्वारा परिणाम की सही तारीख की घोषणा नहीं की गई है। छात्र यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 से संबंधित अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जा सकते हैं। इस साल भी अधिकांश बोर्ड की तरह यूपीएमएसपी भी विशेष मानदंडों के आधार पर परिणाम घोषित करेगा।

इस वर्ष परीक्षाओं का आयोजन नहीं होने के कारण कोई मेरिट सूची जारी नहीं की जाएगी, इसलिए किसी भी कक्षा के लिए टॉपर्स की घोषणा नहीं की जाएगी।

बता दें क‍ि स्‍टूडेंट्स को अपने स्‍कूल से संपर्क कर अपना एनरोलमेंट नंबर पाना होगा और इसी डॉक्‍यूमेंट की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करना होगा। वहीं ये भी जान लें कि बोर्ड इस वर्ष कोई मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं करेगा। शिक्षामंत्री ने कहा था कि चूंकि परीक्षा आयोजित नहीं की गई हैं इसलिए मेरिट लिस्‍ट भी जारी नहीं की जाएगी। 10वीं, 12वीं के बोर्ड स्‍टूडेंट्स को इस वर्ष इंटरनल मार्किंग के आधार पर पास किया जाएगा जिसके लिए बोर्ड पहले ही मार्किंग फॉर्मूला तैयार कर चुका है। रिजल्‍ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे। छात्र किसी भी अपडेट के लिए वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।

Exit mobile version