Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी बोर्ड अब छात्र-छात्राओं की कॅरियर काउंसिलिंग में करेगा मदद

कॅरियर काउंसिलिंग career counseling

कॅरियर काउंसिलिंग

लखनऊ। यूपी बोर्ड अब छात्र-छात्राओं की कॅरियर को संवारने में मदद करेगा। बोर्ड वर्तमान सत्र 2020-21 से कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं की कॅरियर काउंसिलिंग करने जा रहा है।

यह जानकारी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने मंगलवार को दी। उन्होंने इसके साथ ही दो टोल फ्री नंबर 1800-180-5310 , 1800-180-5312 जारी किए हैं। जिस पर छात्र-छात्राएं बुधवार से सुबह 11 से 1 और दोपहर बाद 2 से 4 बजे तक फोन कर कॅरियर संबंधी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। दोनों टोल फ्री नंबर पर सोमवार से शुक्रवार तक सप्ताह में पांच दिन बच्चों का मार्गदर्शन किया जाएगा। इसके लिए सचिव ने 12 शोध सहायकों की ड्यूटी रोटेशन पर लगाई है।

फिरोजाबाद में 70 कोरोना पाॅजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या 1565 हुई

ये शोध सहायक छात्र-छात्राओं के कॅरियर काउंसिलिंग संबंधी जिज्ञासाओं एवं समाधान का संक्षिप्त विवरण रजिस्टर पर नोट करेगी। इस व्यवस्था के पर्यवेक्षण एवं अनुशीलन के लिए अपर सचिव पाठ्य पुस्तक को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नोडल अधिकारी प्रत्येक सप्ताह अपनी रिपोर्ट सचिव को देंगे।

यूपी में बिजली चोरी को कंट्रोल करने के लिए योगी सरकार ने उठाये कड़े कदम

सचिव ने बताया कि इसके लिए मनोविज्ञानशाला के मनोवैज्ञानिकों की सेवाएं भी ली जाएंगी। हेल्पलाइन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को यूपी बोर्ड की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे विषयों और उनमें कॅरियर की संभावनाओं आदि की जानकारी दी जाएगी। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड ने 2020 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान भी पहली बार हेल्पलाइन चलाई थी।

इन नंबरों पर करें संपर्क

1800-180-5310

1800-180-5312

Exit mobile version