यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का रिजल्ट आज यानी 31 जुलाई 2021 को जारी किया जाएगा। बोर्ड रिजल्ट की घोषणा डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा दोपहर बाद 3.30 बजे करेंगे।
इसके बाद बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव किया जाएगा। 10वीं व 12वीं के विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट Upmsp.edu.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को दो बार स्थगित किया गया था। पहली बार पंचायत चुनाव के कारण और दूसरी बार कोरोना मामलों के कारण। वहीं अंत में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के कारण यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था।
लगातार 11 बार विधायक रहे गणपतराव देशमुख का निधन
बोर्ड परीक्षाएं रद्द होने के बाद विद्यार्थी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था, जो आज खत्म हो रहा है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए इस बार 56 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें 10 वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 29 लाख 94 हजार 312 और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 26,10,316 विद्यार्थी शामिल हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
-सबसे पहले छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट Upmsp.edu.in पर जाएं।
-अब UP Board 10th, 12th results 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
-यहां रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें।
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब उसे डाउनलोड करें।