Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी : लड्डुओं के शहर संडीला में बनेगी ब्रिटेन की वेबली स्कॉट रिवाल्वर

वेबली स्कॉट रिवाल्वर

वेबली स्कॉट रिवाल्वर

हरदोई। हरदोई के संडीला का नाम सुनते ही मुंह में लड्डू की मिठास सी घुल जाती है। यहां के लड्डुओं की देश से लेकर विदेश तक मांग है। लड्डुओं से मिली पहचान के बीच संडीला को अब एक और नई पहचान मिलने वाली है। अब यहां पर ब्रिटेन की वेबली स्कॉट रिवॉल्वर बनेगी। इसके लिए ब्रिटेन की कंपनी ने लखनऊ की एक कंपनी से समझौता किया है।

ब्रिटेन की मशहूर वेबली एंड स्कॉट कंपनी ने लखनऊ के सियाल मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड से समझौता किया है और नवंबर से ये कंपनी अपना उत्पादन शुरू करेगी। कंपनी की पहली यूनिट हरदोई के संडीला में लगेगी, जो लखनऊ से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर है। शुरुआत में कंपनी .32 रिवॉल्वर का निर्माण करेगी।

राज्यसभा ने अपना कार्यकाल पूरा करने वाले 9 सांसदों को दी विदाई

वेबली एंड स्कॉट कंपनी के को-ऑनर जॉन ब्राइट ने कहा कि नई यूनिट में हम पिस्तौल, एयरगन, शॉटगन और गोला-बारूद का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने विशाल बाजार की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए भारत और उत्तर प्रदेश राज्य में निवेश करने का फैसला किया है।

जॉन ब्राइट ने कहा कि हमने 2018 में सियाल परिवार के साथ मिलकर व्यवसाय का विस्तार करने का मन बनाया. हमें 2019 में भारत में हथियारों के निर्माण का लाइसेंस मिला। पहले चरण में 1899 के मार्क IV.32 पिस्तौल के मूल डिजाइन का उपयोग भारतीय बाजार की मांग को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

देश में 89 हजार से अधिक लोग कोरोनामुक्त, रिकवरी दर 81.25 फीसदी

वेबली एंड स्कॉट कंपनी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के संडीला में फैक्ट्री को बनाने के लिए इंग्लैंड से 15 विशेषज्ञों की एक टीम आएगी। इस फैक्ट्री का निर्माण चार महीने में पूरा करने की योजना है।

सियोल मैनुफैक्चर्स के जोगिंदर पाल सिंह सियोल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से प्रोजेक्ट अंतिम रूप लेने वाला है। .32 रिवॉल्वर की कीमत 1.6 लाख रुपये होगी। इससे लोगों को अब वर्ल्ड क्लास हथियार मिलेगा।

Exit mobile version