Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP BTC DElEd 2nd, 4th सेमेस्‍टर रिजल्‍ट जारी, यहां से करें चेक

CSEET result

CSEET result

उत्‍तर प्रदेश एग्‍जाम रेगुलेटिंग अथॉरिटी, प्रयागराज ने यूपी बीटीसी/ डीएलएड (UP BTC DElEd) परीक्षा के दूसरे और चौथे सेमेस्‍टर के लिए रिजल्‍ट जारी कर दिया है. परीक्षा का आयोजन उत्‍तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा किया जाता है. जो उम्‍मीदवार यूपी बीटीसी/ डीएलएड (UP BTC DElEd) के दूसरे और चौथे सेमेस्‍टर की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट btcexam.in पर जाएं. रिजल्‍ट चेक करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद है.

UP BTC DElEd ऐसे करें रिजल्ट चेक

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट btcexam.in पर जाएं.

स्‍टेप 2: होमपेज पर दोनो रिजल्‍ट का लिंक फ्लैश हो रहा होगा. इस पर क्लिक करें.

स्‍टेप 3: अपने क्रेडेंशियल्‍स दर्ज कर सब्मिट कर दें.

स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.

सरकारी तोता नहीं, अब गरुड़ बन गई है सीबीआई

रिजल्‍ट डीएलएड (UP BTC DElEd) बैच 2017 और 2019 बैच के लिए जारी किए गए हैं. सेकेंड और फोर्ड सेमेस्‍टर के एग्‍जाम दिसंबर 2022 में आयोजित किए गए थे. रिजल्‍ट ऑनलाइन मोड में ही चेक किए जा सकते हैं. परीक्षा और रिजल्‍ट से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट updeledinfo.in चेक कर सकते हैं.

Exit mobile version