Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP Budget: योगी सरकार के बजट में महाकुंभ 2025 के लिए मिले 100 करोड़

mahakumbh

mahakumbh

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ (Mahakumbh) की तैयारी के लिए 100 करोड़ रुपए के बजट की व्यवस्था की है। संगमनगरी में होने वोले इस आयोजन के लिए सरकार हर संभव प्रयास में जुटी हुई है।

देश-विदेश से श्रद्धालु इस आयोजन में आएंगे। ऐसे में उनकी हर सुविधा का ध्यान रखकर योजनाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है।

वर्ष 2025 में होने जा रहे महाकुंभ (Mahakumbh) को लेकर योगी सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोडऩा चाहती है। संगम तट पर पक्के घाटों का निर्माण कराया जाएगा। मेला स्थल पर स्वच्छता के प्रयास और शहर की सड़कों के चौड़ीकरण के कार्यों को पूरा किया जाएगा। सरकार की योजना मेला क्षेत्र में सालभर होने वाली गतिविधियां जैसे फूड कोर्ट, प्रदर्शनी, वाटर स्पोट्स आदि  सुविधाओं को बढ़ाने की भी है।

UP Budget 2022: जल जीवन मिशन की योजनाओं को मिलेगी रफ्तार

गौरतलब है कि वर्ष 2019 के कुंभ (kumbh) के सफल आयोजन से प्रदेश की पहचान समूचे देश-विदेश में हुई थी। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के मार्गदर्शन में हुए आयोजन से प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ा था। खासकर साफ-सफाई की तारीफ की गई थी। इसी तरह से आगामी महाकुंभ की तैयारी पर सरकार जोर दे रही है।

Exit mobile version