Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी बजट सत्र : बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक शाम 6 बजे

यूपी बजट सत्र UP budget session

UP budget session

लखनऊ। यूपी में बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। बजट सत्र से पहले बुधवार को बीजेपी विधानमंडल दल की शाम छह बजे बैठक बुलाई गई है। बता दें कि बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगा। 22 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगे।

सत्र के दौरान कई अध्यादेशों को विधेयक के रूप में पास कराया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न सरकारी विभागों के कामकाज पर सीएजी रिपोर्ट भी सदन के पटल पर रखी जाएगी। बजट सत्र की शुरुआत 18 फरवरी की सुबह राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी। ये सरकार का अंतिम पूर्ण बजट होगा। 22 फरवरी को सरकार बजट पेश करेगी।

मीटू मामले में एमजे अकबर को बड़ा झटका, पत्रकार प्रिया रमानी बरी

सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

बजट संत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्षी दल कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। इन मुद्दों में लंबे समय से चल रहा किसान आंदोलन भी शामिल है। इसके अलावा हाथरस के मुद्दे पर भी विपक्ष सरकार को सदन में घेर सकता है। वहीं, विपक्ष के हमलों से निपटने के लिए सरकार भी पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों के आंदोलन का कोई वजूद ही नहीं है। यहां किसानों का कोई आंदोलन नहीं चल रहा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसानों के लिए जितना काम हमने किया है। उतना काम किसी भी सरकार ने नहीं किया है।

बीजेपी विधानमंडल की भी बैठक आज

सर्वदलीय बैठक के बाद आज शाम बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक भी होगी। विधानमंडल की बैठक शाम 6 बजे लोकभवन में होगी। इस बैठक में बजट सत्र के दौरान पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी।

Exit mobile version