Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP Budget: सपा ने बजट को बताया ‘काम लेस’, 10 में से दिए ज़ीरो नंबर

Feedback on UP budget

Feedback on UP budget

उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने योगी सरकार के इस कार्यकाल के आखिरी बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पेपरलेस के नाम पर सरकार ने “काम लेस” और “विकास लेस” बजट पेश किया है। राम गोविंद चौधरी ने कहा कि महंगाई और मुद्रास्फीति की नज़र से देखें तो बजट की राशि पहले से कम है। महिलाओं, नौजवानों और छोटे उद्यमियों के लिए बजट में कुछ नहीं है। राम गोविंद चौधरी ने कहा कि बजट को 10 में से जीरो नंबर देता हूं।

राम गोविंद चौधरी यहीं नहीं रुके उन्होंने आरोप लगाया कि टैबलेट पर बजट आया ही नहीं पहली बार सदन में हम लोगों ने बिना बजट की कॉपी के ही बजट सुना। उन्होंने कहा कि न टैबलेट में बजट था और न ही कॉपी हमें दी गयी।

सीएम योगी ने दी वित्तमंत्री को बधाई

उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट को लोकल्याणकारी, समावेशी और विकासोन्मुख बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के पहले पेपर लेस बजट के लिए मंत्री सुरेश खन्ना और उनकी टीम को बधाई देता हूं।

शानदार बजट है इसके लिए बधाई। हर घर को नल, बिजली, हर गांव को सड़क व डिजिटल बनाने व हर खेत को पानी व हर हाथ को काम देने के उद्देश्य से निहित है। यह बजट हर तबके के लिए है। उत्तर प्रदेश के नवनिर्माण की कल्पना भी बजट में निहित है। प्रदेशवाशियो को बजट के लिए बधाई देता हूं।

Exit mobile version