लखनऊ। यूपी विधानसभा की सात सीटों पर हो रहे उप चुनाव में मंगलवार शाम 88 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है। सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदान पर कोरोना संक्रमण का असर रहा, राजनीतिक दलों और निर्वाचन आयोग के प्रयास का बाद भी 53.62 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अमरोहा की नौगांव सादात में सबसे अधिक 61.50 प्रतिशत और कानपुर नगर की घाटमपुर में सबसे कम 49. 42 प्रतिशत मतदान में हुआ। उप चुनाव के लिए मंगलवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। दोपहर तक मतदान की रफ्तार धीमी रही दोपहर 3 बजे बाद मतदाताओं ने मतदान के प्रति कुछ उत्साह दिखाया। शाम 6 बजे तक 53.62 प्रतिशत मतदान हुआ।
दिल्ली में कोरोना वायरस के पहली बार एक दिन में 6725 नए केस
अमरोहा के नौगांव सादात विधानसभा क्षेत्र में 61.50 प्रतिशत, बुलंदशहर में 52.10, फिरोजाबाद के टूंडला में 54, कानपुर नगर के घाटमपुर में 49.42, उन्नाव के बांगरमऊ में 50.59, देवरिया में 51.05 और जौनपुर के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में 56.65 प्रतिशत मतदान हुआ। 2017 विधानसभा चुनाव की तुलना में सभी सीटों पर मतदान कम हुआ है।
विधानसभा क्षेत्र 2017 मतदान 2020 मतदान
नौगांव सादात – 76.32 – 61.60
बुलन्दशहर – 64.31 – 52.10
टूंडला – 69.66- 54.00
बांगरमऊ – 59.83- 50.59
घाटमपुर – 61.90- 49.42
देवरिया – 56.54- 51.05
मल्हनी – 60.04 – 56.65
सात सीटों पर 52 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा की सात सीटों के उपचुनाव में 52 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है।
टूंडला विधानसभा उपचुनाव में कुल मतदान 54 प्रतिशत हुआ है।
शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ बुलंदशहर में उपचुनाव
बुलंदशहर में सदर विधानसभा पर हो रहा उपचुनाव मंगलवार को शांति पूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम छह बजे तक 52.56 फ़ीसदी मतदान हुआ। 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 10 नवंबर को होगा।
देवरिया में 5 बजे तक 48.48 फीसदी मतदान
देवरिया में शाम पांच बजे तक 48.48 फीसदी मतदान हुआ है।