Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी उपचुनाव: मैनपुरी में अबतक पड़े 7.08 फीसदी वोट, तो रामपुर में मात्र 3.97 हुआ मतदान

By-election

UP by-election: 7.08 percent votes polled so far in Mainpuri

लखनऊ। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (By-Election) के तहत सोमवार को सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में नौ बजे तक कुल 17,42,948 मतों में से सात प्रतिशत से अधिक मत पडे।

इसी तरह, रामपुर में 3.88 लाख वोटों में से 3.97 प्रतिशत और खतौली में 6.9 प्रतिशत मतदान हुआ, यहां विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने कहा कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।

अधिकारियों ने कहा कि एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में 24.43 लाख मतदाता छह महिलाओं सहित 30 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि 1,945 मतदान केंद्रों में बनाए गए 3,062 मतदान बूथ पर मतदान हो रहा है। उन्होंने कहा, “चुनाव प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखने के लिए तीन सामान्य, व्यय और पुलिस पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 288 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 48 जोनल मजिस्ट्रेट और 636 माइक्रो पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है।”

पुलिस सूत्रों ने बताया कि संवेदनशील मतदान केंद्रों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

Exit mobile version