उत्तर प्रदेश विधानसभा की सात सीटों पर हुए उपचुनाव में मंगलवार को हो रही मतगणना के पहले चक्र में भाजपा ने पांच सीटों पर बढ़त हासिल की है वहीं दो में समाजवादी पार्टी(सपा) आगे चल रही है।
निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरिया सदर,बांगरमऊ,घाटमपुर,बुलंदशहर और टूंडला में भाजपा उम्मीवार अपने निकटतम प्रतिद्धंदियों से आगे चल रहे हैं वहीं मल्हनी और नौगांव सादात में सपा प्रत्याशियों ने शुरूआती बढ़त हासिल कर ली है।
#UPDATE BJP leading on four seats, Samajwadi Party on one seat, Bahujan Samaj Party on one seat and Independent on one seat out of the total seven seats #ByPollResults
— ANI UP (@ANINewsUP) November 10, 2020
देवरिया में सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी अपने निकटतम प्रतिद्धंदी सपा के ब्रम्हा शंकर त्रिपाठी से 535 मतों से आगे है जबकि बुलंदशहर में ऊषा सिरोही बसपा के हाजी युनूस से 770 वोटों से आगे चल रही हैं।
शोपियां में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, इंटरनेट सेवा बंद
बांगरमऊ में श्रीकांत कटियार, टूंडला में प्रेमपाल धनगर और घाटमपुर में उपेन्द्र कुशवाहा ने शुरूआती बढ़त हासिल कर ली है वहीं नौगवां सादात सीट पर भाजपा के दिवंगत नेता चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान पहले चक्र की मतगणना में सपा के सैयद जावेद अब्बास से पिछड़ गयी हैं। जौनपुर की मल्हनी सीट पर सपा के लकी यादव भाजपा के मनोज सिंह से आगे चल रहे हैं।