Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP By-Elections: बीजेपी ने सीसामऊ सीट पर किया प्रत्याशी का ऐलान, इस ब्राह्मण चेहरे पर लगाया दांव

Suresh Awasthi

Suresh Awasthi

लखनऊ। यूपी उपचुनाव के लिए भाजपा ने कानपुर की सीसामऊ सीट पर भी प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। गुरुवार की सुबह भाजपा ने नौ में से सात सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी। एक सीट रालोद को देने के बाद कानपुर की सीसामऊ पर ही नाम फंसा था। इस सीट पर सस्पेंस खत्म कर सुरेश अवस्थी (Suresh Awasthi ) को उतारने की घोषणा की गई है। 25 अक्टूबर को नामांकन का अंतिम दिन है।

भाजपा के सभी प्रत्याशी कल अंतिम दिन ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उपचुनाव की सभी सीटों पर विधायकों के सांसद बनने के कारण चुनाव हो रहा है। केवल सीसामऊ ऐसी सीट है जहां विधायक इरफान सोलंकी के आपराधिक मामले में सजा के बाद सीट रिक्त होने पर चुनाव हो रहा है। सपा ने इरफान की पत्नी को टिकट दिया है।

भाजपा से टिकट पाने वाले सुरेश अवस्थी (Suresh Awasthi) इससे पहले भी सीसामऊ सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। तब वह पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से करीब पांच हजार वोटों के अंतर से चुनाव हार गए थे। इसके बाद सुरेश अवस्थी को आर्यनगर से चुनाव लड़ाया गया। लेकिन यहां भी हार का स्वाद चखना पड़ा। इस बार फिर उन्हें सीसामऊ लाया गया है।

UP By Elections: बीजेपी ने जारी की 7 उम्मीदवारों की लिस्ट, करहल से इनको दिया टिकट

माना जा रहा है कि पहले भी सीसामऊ में लड़ने की वजह से सुरेश अवस्थी (Suresh Awasthi ) की कार्यकर्ताओं के बीच में पैठ है और वह ब्राहृमण चेहरे के रूप में भी जाने जाते हैं। सुरेश अवस्थी छात्र राजनीति से सक्रिय राजनीति में आए हैं।

Exit mobile version