Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत ही डायनामिक और दूरदर्शी नेता : सोनू निगम

सोनू निगम Sonu Nigam

सोनू निगम

लखनऊ। बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम ने सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की है।

इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने सोनू निगम को अयोध्या में मंदिर के भूमिपूजन का स्मारक सिक्का और कुंभ की कॉफी टेबल बुक भेंट की है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने उनको उपहार में श्रीरामजन्मभूमि और महाकुंभ का प्रसाद दिया है। पत्रकारों से बातचीत में सोनू निगम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत ही डायनामिक और दूरदर्शी नेता हैं।

अगर ऐसे लोगों का नेतृत्व किसी प्रदेश या देश को मिलता है तो उसकी प्रशंसा की जानी चाहिए। यही वजह थी कि लखनऊ में था तो उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैंने उनसे सिर्फ यही कहा है कि उनकी सोच इतनी अच्छी है कि उससे सभी को जुड़ना चाहिए। अगर हमारे लिए कोई भी सेवा हो तो हम उसमें सहयोग देने के लिए तैयार हैं।

फिल्म ‘राग- म्यूजिक ऑफ लाइफ’ के रिलीज डेट की हुई अनाउंसमेंट।

सोनू निगम ने कहा कि रविवार को अपने मित्रों के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन किए थे। ये हम लोगों के लिए ऐतिहासिक क्षण है जब हम अपनी आंखों के सामने राम मंदिर निर्माण को देख रहे हैं। इसका सहभागी बनना सौभाग्य का पल था। सोनू निगम ने आगे कहा कि मंगलवार को वे वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश में आज मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गौतमबुद्ध नगर दौरा रद्द हो गया है। वह अब दिन में गौतमबुद्धनगर में हो रहे यूपी दिवस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे। उनको गौतमबुद्धनगर में यूपी दिवस का उद्घाटन करने आना था।

Exit mobile version