लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। आज पार्टी ने आठ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। गुरुवार को भी सपा की तरफ से 56 उम्मीदवार मैदान में उतारे गए थे।
ताजा लिस्ट की बात करें तो कासगंज की पटियाली सीट से नादिरा सुल्तान को सपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं बदायूं सीट से रईस अहमद ताल ठोकने जा रहे हैं। लखनऊ की महिलाबाद से सुशीला सरोज उम्मीदवार बन गई हैं तो मोहनलालगंज से अम्ब्रीश पुष्कर को मौका दिया गया है।
बात अगर कानपुर देहात की करें तो वहां की सिकंद्रा सीट से प्रभाकर पांडेय उम्मीदवार बनाए गए हैं। वहीं कानपुर कैंट से मोहम्मद हसन रूमी प्रत्याशी बन गए हैं।
कल जो लिस्ट जारी की गई थी, उसमें भी कई बड़े नाम देखने को मिले थे। सबसे बड़ा तो दारा सिंह चौहान का रहा जिन्हें सपा ने इस बार घोसी ने अपना उम्मीदवार बना दिया है। कुछ दिन पहले ही वे बीजेपी छोड़ सपा में आए थे, ऐसे में पार्टी ने भी उन पर खूब विश्वास जताया। उनके अलावा और भी कई ऐसे दलबदलू रहे जिन्हें सपा ने अपनी उस लिस्ट में मौका दिया।
शिवपाल यादव ने दाखिल किया नामांकन, कहा – अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने का लक्ष्य
बीजेपी छोड़ने वाले रमाकांत यादव को फूलपुर पवई से उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं बसपा से आए रामअचल राजभर को अकबरपुर से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। कुछ और बड़ी सीटों की बात करें तो बसपा से आए लालजी वर्मा कटेहरी से उम्मीदवार बन गए हैं, वहीं राकेश पांडे जलालपुर से प्रत्याशी बनाए गए हैं।